Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeLatest NewsCM भगवंत मान की जत्थेदार गड़गज्ज से अपील: बोले- मिलते है 15...

CM भगवंत मान की जत्थेदार गड़गज्ज से अपील: बोले- मिलते है 15 जनवरी को सबूतों के साथ

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जत्थेदार गड़गज्ज से खास अपील की है।

CM भगवंत मान को अकाल तख्त पर बुलाया गया है। साथ ही उन्होंने जत्थेदार गरगज्ज से कहा कि 15 जनवरी को मेरी बात का लाइव टेलीकास्ट किया जाए। ये लाइव टेलीकास्ट सभी चैनलों पर होना चाहिए।
पोस्ट में मुख्यमंत्री ने लिखा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं कि 15 जनवरी को जब संगत गोलक का हिसाब देखेगी, तब यह प्रक्रिया सभी चैनलों पर लाइव प्रसारित होनी चाहिए। उन्होंने जत्थेदार साहिब से भी आग्रह किया कि संगत की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सफाई को लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाए, ताकि दुनियाभर की संगत इस प्रक्रिया से जुड़े रह सकें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments