जालंधर के बीती रात गुंडागर्दी की बड़ी वारदात सामने आई है।
मामला काजी मंडी के संतोषी नगर की गली नंबर-2 का है जहाँ बीती रात अचानक 8 से 10 युवकों ने गली में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। हमलावरों ने न सिर्फ एक युवक पर जानलेवा हमला किया, बल्कि मकानों और वाहनों पर ईंट–पत्थर बरसाकर पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पार्किंग विवाद बना झगड़े की जड़
घायल युवक के भाई मिंटू के अनुसार, उसका भाई राजीव रात को गाड़ी पार्क कर रहा था, तभी 2–3 अन्य युवकों से कहासुनी हो गई। शुरुआती बहस थमने से पहले ही मामला तूल पकड़ गया और देर रात 8–10 युवक हथियारों के साथ गली में आ धमके।
हमलावरों ने राजीव को घेरकर बेरहमी से पीटा। इसी दौरान उन्होंने गली में खड़ी बाइकों के शीशे तोड़ दिए और आसपास के घरों पर भी ईंटें फेंककर नुकसान पहुंचाया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावर संतोषी नगर के ही रहने वाले हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
हमले की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। जांच टीम अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और स्थानीय लोगों की मोबाइल वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है। इलाके में बढ़े तनाव को देखते हुए पुलिस ने गली में गश्त भी बढ़ा दी है, जबकि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।